Shlokas
Verse 12.1
अर्जुन उवाच —
एवं सततयुक्ता ये भक्तास्त्वां पर्युपासते ।
ये चाप्यक्षरमव्यक्तं तेषां के योगवित्तमाः ॥
Arjuna said: Those ever steadfast who worship You with devotion, and those who worship the imperishable Unmanifest—who are better versed in Yoga?
अर्जुन बोले: जो निरन्तर भक्ति से आपकी उपासना करते हैं और जो अक्षर अव्यक्त की—उनमें श्रेष्ठ योगी कौन?
OpenVerse 12.10
अभ्यासेऽप्यसमर्थोऽसि मत्कर्मपरमो भव ।
मदर्थमपि कर्माणि कुर्वन्सिद्धिमवाप्स्यसि ॥
If you are incapable even of practice, then be intent on doing actions for My sake; by doing actions for Me, you shall attain perfection.
यदि अभ्यास भी न हो सके—तो मेरे लिए कर्म करो; ईश्वरार्थ कर्म से सिद्धि मिलती है।
OpenVerse 12.11
अथैतदप्यशक्तोऽसि कर्तुं मद्योगमाश्रितः ।
सर्वकर्मफलत्यागं ततः कुरु यतात्मवान् ॥
If even this you are unable to do, then renounce the fruits of all actions—self-controlled, surrender their results.
और यदि यह भी न हो—तो यतात्मा होकर कर्मफल त्याग करो।
OpenVerse 12.12
श्रेयो हि ज्ञानमभ्यासाज्ज्ञानाद्ध्यानं विशिष्यते ।
ध्यानात्कर्मफलत्यागस्त्यागाच्छान्तिरनन्तरम् ॥
Better than practice is knowledge; better than knowledge is meditation; better than meditation is renunciation of fruits—for peace follows renunciation.
अभ्यास से ज्ञान श्रेष्ठ; ज्ञान से ध्यान; ध्यान से फलत्याग—क्योंकि त्याग के बाद शान्ति आती है।
OpenVerse 12.13
अद्वेष्टा सर्वभूतानां मैत्रः करुण एव च ।
निर्ममो निरहङ्कार: समदुःखसुख: क्षमी ॥
He who hates none, is friendly and compassionate; free from ‘mine’ and ego; equal in joy and sorrow; forgiving...
जो किसी से द्वेष न करे, मैत्री‑करुणाभाव वाला, निर्मम‑निर्हंकार, सुख‑दुःख में सम, क्षमाशील…
OpenVerse 12.14
सन्तुष्टः सततं योगी यतात्मा दृढनिश्चयः ।
मय्यर्पितमनोबुद्धिर्यो मद्भक्तः स मे प्रियः ॥
Content, ever‑yogi, self‑controlled, firm in resolve, with mind and intellect given to Me—such a devotee is dear to Me.
सदा तुष्ट, यतात्मा, दृढ़निश्चयी, मन‑बुद्धि अर्पित—ऐसा भक्त मुझे प्रिय है।
OpenVerse 12.15
यसम्मानो द्वेष्टि न द्वेष्टि न शोचति न काङ्क्षति ।
शुभाशुभपरित्यागी भक्तिमान्यः स मे प्रियः ॥
He who neither aggrieves nor is aggrieved; neither laments nor desires; who resigns good and evil—such a devotee is dear to Me.
जो न किसी को क्लेश दे न ले; न शोक करे न आकांक्षा—शुभ‑अशुभ से परे रहे—वह मुझे प्रिय है।
OpenVerse 12.16
अनपेक्षः शुचिर्दक्ष उदासीनो गतव्यथः ।
सर्वारम्भपरित्यागी यो मद्भक्तः स मे प्रियः ॥
Unexpectant, pure, skillful, indifferent, free from distress; renouncing all undertakings—such a devotee is dear to Me.
अनपेक्ष, शुचि, दक्ष, उदासीन, व्यथाहीन; आरम्भ‑त्यागी—ऐसा भक्त प्रिय है।
OpenVerse 12.17
यो न हृष्यति न द्वेष्टि न शोचति न काङ्क्षति ।
शुभाशुभपरित्यागी भक्तिमान्यः स मे प्रियः ॥
Who neither rejoices nor hates, neither grieves nor desires, renouncing good and evil—such a devotee is dear to Me.
जो न अति‑आनन्दित हो न द्वेष करे; न शोक करे न वांछा—शुभ‑अशुभ से परे—मुझे प्रिय है।
OpenVerse 12.18
समः शत्रौ च मित्रे च तथा मानापमानयोः ।
शीतोष्णसुखदुःखेषु समः सङ्गविवर्जितः ॥
Equal to enemy and friend, in honor and dishonor; in heat and cold, joy and sorrow; free from attachment...
शत्रु‑मित्र, मान‑अपमान, शीत‑उष्ण, सुख‑दुःख में सम—संग‑रहित…
OpenVerse 12.19
तुल्यनिन्दास्तुतिर्मौनी सन्तुष्टो येन केनचित् ।
अनिकेतः स्थिरमतिर्भक्तिमान्मे प्रियो नरः ॥
Balanced in censure and praise, silent, content with anything, homeless (unpossessive), firm‑minded—such a devotee is dear to Me.
निन्दा‑स्तुति में सम, मौनी, अल्पे तुष्ट, अनिकेत, स्थिरमति—ऐसा भक्त मुझे प्रिय।
OpenVerse 12.2
श्रीभगवानुवाच —
मय्यावेश्य मनो ये मां नित्ययुक्ता उपासते ।
श्रद्धया परयोपेतास्ते मे युक्ततमा मताः ॥
The Lord said: Those who, fixing their minds on Me, worship Me ever steadfast with supreme faith—I hold them as most united in Yoga.
भगवान बोले: जो मन मुझे अर्पित कर निरन्तर भक्ति से उपासना करते हैं—वे मेरे मत में सर्वश्रेष्ठ योगी हैं।
OpenVerse 12.20
ये तु धर्म्यामृतमिदं यथोक्तं पर्युपासते ।
श्रद्दधानाः मत्परमा भक्तास्तेऽतीव मे प्रियाः ॥
Those faithful devotees who follow this nectar of righteous dharma as spoken—regarding Me as supreme—are exceedingly dear to Me.
जो श्रद्धापूर्वक इस धर्म‑अमृत का आचरण करते हुए मुझे परम मानते—वे मुझे अत्यन्त प्रिय हैं।
OpenVerse 12.3
ये त्वक्षरमनिर्देश्यमव्यक्तं पर्युपासते ।
सर्वत्रगमचिन्त्यं च कूटस्थमचलंध्रुवम् ॥
Those who worship the Unmanifest, the indefinable, all-pervading, inconceivable, unchanging, immovable, eternal...
जो अव्यक्त, अनिर्देश्य, सर्वव्यापी, अचिन्त्य, कूटस्थ, अचल, ध्रुव की उपासना करते…
OpenVerse 12.4
संनियम्येन्द्रियग्रामं सर्वत्र समबुद्धयः ।
ते प्राप्नुवन्ति मामेव सर्वभूतहिते रताः ॥
Restraining the senses, even-minded everywhere, delighting in the welfare of beings—they too reach Me.
इन्द्रियों को संयम कर, सर्वत्र समबुद्धि होकर, सर्वभूतहित में रत—वे भी मुझे प्राप्त होते हैं।
OpenVerse 12.5
क्लेेशोऽधिकतरस्तेषामव्यक्तासक्तचेतसाम् ।
अव्यक्ता हि गतिर्दुःखं देहवद्भिरवाप्यते ॥
But the path of the Unmanifest is harder; for those embodied, the way of the formless is difficult to attain.
अव्यक्त‑आसक्तों के लिए क्लेश अधिक है; देहधारियों हेतु अरूप मार्ग कठिन सिद्धि है।
OpenVerse 12.6
ये तु सर्वाणि कर्माणि मयि संन्यस्य मत्पराः ।
अनन्येनैव योगेन मां ध्यायन्त उपासते ॥
But those who renounce all actions in Me, regard Me as supreme, and worship Me with exclusive Yoga—meditating on Me...
जो सर्व कर्म मुझे अर्पित कर, मुझे परम मानकर, अनन्य योग से मेरा ध्यान करते हैं…
OpenVerse 12.7
तेषामहं समुद्धर्ता मृत्युसंसारसागरात् ।
भवामि नचिरात्पार्थ मय्यावेशितचेतसाम् ॥
Of them, whose minds are fixed on Me, I become the deliverer from the ocean of death and rebirth.
जिनका चित्त मुझमें स्थित है—मैं उन्हें मृत्यु‑संसार सागर से शीघ्र उबारता हूँ।
OpenVerse 12.8
मय्येव मन आधत्स्व मयि बुद्धिं निवेशय ।
निवसिष्यसि मय्येव अत ऊर्ध्वं न सम्शयः ॥
Fix your mind on Me alone, place your intellect in Me; then you shall dwell in Me—beyond doubt.
अपना मन‑बुद्धि मुझे समर्पित करो—तुम निश्चय ही मुझमें स्थित रहोगे।
OpenVerse 12.9
अथ चित्तं समाधातुं न शक्नोषि मयि स्थिरम् ।
अभ्यासयोगेन ततो मामिच्छाप्तुं धनंजय ॥
If you are unable to fix your mind steadily on Me, then seek to reach Me through the Yoga of repeated practice.
यदि चित्त को मुझमें स्थिर न रख सको—तो अभ्यास‑योग से मुझे पाने का प्रयास करो।
OpenVerse 15
यस्मान्नोद्विजते लोको लोकान्नोद्विजते च यः ।
हर्षामर्षभयोद्वेगैर्मुक्तो यः स च मे प्रियः ॥
One who neither disturbs the world nor is disturbed by it, who is free from joy, anger, fear and agitation—that devotee is dear to Me.
जो न दुनिया को उद्विग्न करता है, न ही दुनिया से उद्विग्न होता है, हर्ष, क्रोध, भय और उद्वेग से मुक्त रहता है—वह भक्त मुझे प्रिय है।
Open