Chapter 12 — Bhakti Yoga • Verse 12.1
अर्जुन उवाच —
एवं सततयुक्ता ये भक्तास्त्वां पर्युपासते ।
ये चाप्यक्षरमव्यक्तं तेषां के योगवित्तमाः ॥
Arjuna said: Those ever steadfast who worship You with devotion, and those who worship the imperishable Unmanifest—who are better versed in Yoga?
अर्जुन बोले: जो निरन्तर भक्ति से आपकी उपासना करते हैं और जो अक्षर अव्यक्त की—उनमें श्रेष्ठ योगी कौन?
Life Lesson:
Devotion asks for direction.
भक्ति मार्ग का प्रश्न करती है।