Chapter 12 — Bhakti Yoga • Verse 12.5
क्लेेशोऽधिकतरस्तेषामव्यक्तासक्तचेतसाम् ।
अव्यक्ता हि गतिर्दुःखं देहवद्भिरवाप्यते ॥
But the path of the Unmanifest is harder; for those embodied, the way of the formless is difficult to attain.
अव्यक्त‑आसक्तों के लिए क्लेश अधिक है; देहधारियों हेतु अरूप मार्ग कठिन सिद्धि है।
Life Lesson:
Form eases the journey.
साकार से साधना सहज होती है।