Chapter 12 — Bhakti Yoga • Verse 12.9
अथ चित्तं समाधातुं न शक्नोषि मयि स्थिरम् ।
अभ्यासयोगेन ततो मामिच्छाप्तुं धनंजय ॥
If you are unable to fix your mind steadily on Me, then seek to reach Me through the Yoga of repeated practice.
यदि चित्त को मुझमें स्थिर न रख सको—तो अभ्यास‑योग से मुझे पाने का प्रयास करो।
Life Lesson:
Practice is mercy for the unsteady.
अस्थिरों हेतु अभ्यास करुणा है।