Chapter 12 — Bhakti Yoga • Verse 12.2
श्रीभगवानुवाच —
मय्यावेश्य मनो ये मां नित्ययुक्ता उपासते ।
श्रद्धया परयोपेतास्ते मे युक्ततमा मताः ॥
The Lord said: Those who, fixing their minds on Me, worship Me ever steadfast with supreme faith—I hold them as most united in Yoga.
भगवान बोले: जो मन मुझे अर्पित कर निरन्तर भक्ति से उपासना करते हैं—वे मेरे मत में सर्वश्रेष्ठ योगी हैं।
Life Lesson:
Connection through love is the direct path.
प्रेम द्वारा जुड़ना—सीधा पथ।