Chapter 12 — Bhakti Yoga • Verse 15
यस्मान्नोद्विजते लोको लोकान्नोद्विजते च यः ।
हर्षामर्षभयोद्वेगैर्मुक्तो यः स च मे प्रियः ॥
One who neither disturbs the world nor is disturbed by it, who is free from joy, anger, fear and agitation—that devotee is dear to Me.
जो न दुनिया को उद्विग्न करता है, न ही दुनिया से उद्विग्न होता है, हर्ष, क्रोध, भय और उद्वेग से मुक्त रहता है—वह भक्त मुझे प्रिय है।
Life Lesson:
Be gentle: cause no disturbance; stay unshaken by the world.
कोमल बनें: जगत को उद्विग्न न करें; स्वयं भी अचल रहें।