Chapter 12 — Bhakti Yoga • Verse 12.20
ये तु धर्म्यामृतमिदं यथोक्तं पर्युपासते ।
श्रद्दधानाः मत्परमा भक्तास्तेऽतीव मे प्रियाः ॥
Those faithful devotees who follow this nectar of righteous dharma as spoken—regarding Me as supreme—are exceedingly dear to Me.
जो श्रद्धापूर्वक इस धर्म‑अमृत का आचरण करते हुए मुझे परम मानते—वे मुझे अत्यन्त प्रिय हैं।
Life Lesson:
Walk the nectar to taste it.
अमृत चलने से ही चखा जाता है।