जन्म कर्म च मे दिव्यम् एवं यो वेत्ति तत्त्वतः । त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोऽर्जुन ॥
He who truly knows the divine nature of My birth and deeds is not reborn after giving up the body; he attains Me, O Arjuna.
जो मेरी दिव्य जन्म-कथा और कर्म के तत्त्व को जानता है, देह त्यागने के उपरांत पुनर्जन्म नहीं लेता—मुझे ही प्राप्त होता है।
Life Lesson:
Understand the divine pattern: not gossip about miracles, but insight into purpose—why manifestation, what service, how detachment. When you see the architecture of divine action, your own action becomes purified of anxiety and ownership; the wheel of compulsion slows.
• Seek purpose over spectacle.
• Study how the Lord acts—without craving, with clarity, for uplift.
• Model your duty on that template: clean intent, steady effort, surrendered results.
दैवी क्रम को समझें: चमत्कारों की गपशप नहीं, उद्देश्य का बोध—अवतरण क्यों, सेवा क्या, वैराग्य कैसे। जब ईश-कर्म की रचना दिखती है, आपका कर्म भी स्वामित्व और भय से मुक्त होता है; वासनाओं का चक्र धीमा पड़ता है।
• तमाशे पर नहीं, तत्त्व पर ध्यान दें।
• प्रभु का आचरण पढ़ें—निष्काम, स्पष्ट, लोक-उद्धार के लिए।
• उसी खाके पर अपना कर्तव्य ढालें: शुद्ध भाव, नियमित कर्म, फल-समर्पण।