Chapter 2 — Sankhya Yoga • Verse 2.59
विषया विनिवर्तन्ते निराहारस्य देहिनः ।
रसवर्जं रसोऽप्यस्य परं दृष्ट्वा निवर्तते ॥
Objects fall away from the abstinent, but the taste remains; even that ceases upon seeing the Supreme.
विषय तो छूटें, रस बना रहे; परम का दर्शन होने पर वही रस भी छूटे।
Life Lesson:
Replace, don’t just remove.
सिर्फ़ हटाओ नहीं—ऊँचे से भर दो।