Chapter 2 — Sankhya Yoga • Verse 2.16
नासतो विद्यते भावो नाभावो विद्यते सतः ।
उभयोरपि दृष्टोऽन्तस्त्वनयोस्तत्त्वदर्शिभिः ॥
The unreal has no being; the real never ceases; seers perceive the truth of both.
असत का भाव नहीं, सत का अभाव नहीं—तत्त्वदर्शी ऐसा देखते हैं।
Life Lesson:
Anchor in what endures.
जो टिकता है उसमें टिको।