Chapter 2 — Sankhya Yoga • Verse 2.12
न त्वेवाहं जातु नासं
न त्वं नेमे जनाधिपाः ।
न चैव न भविष्यामः सर्वे वयमतः परम् ॥
Never was I not, nor you, nor these kings; nor shall we ever cease to be.
न मैं कभी न था, न तुम, न ये राजा; न आगे कभी न रहेंगे।
Life Lesson:
Continuity undercuts panic.
अविच्छिन्नता भय घटाती है।