यज्ञशिष्टाशिनः सन्तो मुच्यन्ते सर्वकिल्बिषैः ।
Those who partake of what remains after yajna are freed from all sins.
यज्ञ-शिष्ट भक्षण करने वाले संत पापों से मुक्त होते हैं।
Life Lesson:
Consecration purifies consumption.
• Begin with offering, not appetite
• Share first, eat after
• Sacred mindset dissolves guilt
अर्पण से उपभोग पवित्र होता है।
• भूख से नहीं, अर्पण से शुरुआत
• पहले बांटें, फिर ग्रहण करें
• पवित्र भाव से अपराध-बोध मिटता है