अहंकारं बलं दर्पं कामं क्रोधं च संश्रिताः ।
मामात्मपरदेहेषु प्रद्विषन्तोऽभ्यसूयकाः ॥
Resorting to ego, power, arrogance, lust and anger, they hate Me dwelling in their own bodies and in others’ bodies.
अहंकार, बल, दर्प, काम, क्रोध पर आश्रित होकर—वे मुझसे द्वेष करते हैं जो अपने और परदेहों में स्थित हूँ।
Life Lesson:
Despising others is despising the indwelling.
दूसरों से द्वेष—अंतर्यामी से द्वेष।