Chapter 16 — Daivasura Sampad Vibhaga Yoga • Verse 16.14
असौ मया हतः शत्रुः हनिष्ये चापरान् अहम् ।
ईश्वरोऽहमहं भोगी सिद्धोऽहं बलवान्सुखी ॥
‘That enemy I have slain; I shall slay others too. I am the lord; I am the enjoyer; I am perfect, strong, and happy’—
‘उस शत्रु को मैंने मारा; औरों को भी मारूँगा। मैं ईश्वर हूँ; मैं भोक्ता; मैं सिद्ध, बलवान, सुखी’—
Life Lesson:
When ‘I’ swells, wisdom shrinks.
‘मैं’ फूले—बुद्धि सिकुड़े।