Chapter 16 — Daivasura Sampad Vibhaga Yoga • Verse 16.9
एतां दृष्टिमवष्टभ्य नष्टात्मानोऽल्पबुद्धयः ।
प्रभवन्त्युग्रकर्माणः क्षयाय जगतोऽहिताः ॥
Holding this view, ruined selves of little understanding arise with cruel deeds for the world’s destruction.
ऐसी दृष्टि से आसक्त लघुबुद्धि, नष्टात्मा लोग उग्र कर्म करते—जगत के अहित और क्षय हेतु।
Life Lesson:
Guard your lens; it breeds your acts.
अपनी दृष्टि की रक्षा करो—वह कर्म जनती है।