Chapter 15 — Purushottama Yoga • Verse 14.19
नान्यं गुणेभ्यः कर्तारं यदा द्रष्टानुपश्यति ।
गुणेभ्यश्च परं वेत्ति मद्भावं सोऽधिगच्छति ॥
When the seer perceives no doer other than the gunas and knows That which is beyond the gunas—he attains My being.
जब द्रष्टा कर्मकर्ता गुणों को ही जानता और उनसे परे ‘मद्भाव’ को जानता—तब वह दिव्यता को प्राप्त होता।
Life Lesson:
Step out of the operating system.
गुण-OS से बाहर आओ।