Chapter 15 — Purushottama Yoga • Verse 14.3
मम योनिर्महद् ब्रह्म तस्मिन्गर्भं दधाम्यहम् ।
संभवः सर्वभूतानां ततो भवति भारत ॥
My womb is the great Brahma; in that I plant the seed; from it all beings arise, O Bharata.
मेरा योनिभूत महद्ब्रह्म है; उसमें मैं गर्भ धारण करता हूँ; उससे समस्त भूत उत्पन्न होते हैं।
Life Lesson:
See Divine as origin of all streams.
समस्त का उद्गम—दैवी गर्भ।