अनादित्वान्निर्गुणत्वात् परमात्मायमव्ययः ।
शरीरस्थोऽपि कौन्तेय न करोति न लिप्यते ॥
Because of beginninglessness and freedom from gunas, this Supreme Self is undecaying; though dwelling in the body, O Kaunteya, It neither acts nor is tainted.
अनादि और निर्गुण होने से यह परमात्मा अव्यय है; देह में स्थित होकर भी, हे कुन्तीपुत्र, वह न करता है न लिप्त होता है।
Life Lesson:
Purity is the nature of the Self.
पवित्रता आत्मा का स्वभाव है।