Chapter 13 — Kshetra Kshetrajna Vibhaga Yoga • Verse 13.26
अन्ये त्वेवमजानन्तः श्रुत्वान्येभ्य उपासते ।
तेऽपि चातितरन्त्येव मृत्युं श्रुतिपरायणाः ॥
Others, not knowing thus, hear from others and worship; they too cross beyond death, devoted to what they have heard.
जो इस प्रकार नहीं जानते—वे दूसरों से सुनकर उपासना करते हैं; श्रुति‑परायण होकर वे भी मृत्यु से पार उतरते हैं।
Life Lesson:
Sincere hearing also ferries across.
ईमानदार श्रवण भी पार उतारता है।