Chapter 13 — Kshetra Kshetrajna Vibhaga Yoga • Verse 13.19
इति क्षेत्रं तथा ज्ञानं ज्ञेयं चोक्तं समासतः ।
मद्भक्त एतद्विज्ञाय मद्भावायोपपद्यते ॥
Thus the Field, knowledge and the knowable have been stated in brief; My devotee, knowing this, becomes fit for My state.
इस प्रकार क्षेत्र, ज्ञान और ज्ञेय का संक्षेप कहा गया; इसे जानकार मेरा भक्त ‘मद्भाव’ का अधिकारी होता है।
Life Lesson:
Understand to become; not just to know.
समझो—होने के लिए; केवल जानने को नहीं।