ज्योतिषामपि तज्ज्योतिस्तमसः परमुच्यते ।
ज्ञानं ज्ञेयं ज्ञानगम्यं हृदि सर्वस्य विष्ठितम् ॥
The light of lights, beyond darkness; knowledge, the knowable and goal of knowledge; It is seated in the hearts of all.
जो ज्योतियों की ज्योति है, तम से परे; ज्ञान, ज्ञेय और ज्ञान‑गम्य—वह समस्त के हृदय में स्थित है।
Life Lesson:
Turn within to meet the Light.
प्रकाश से मिलने भीतर मुड़ो।