Chapter 13 — Kshetra Kshetrajna Vibhaga Yoga • Verse 13.16
बहिरन्तश्च भूतानामचरं चरमेव च ।
सूक्ष्मत्वात्तदविज्ञेयं दूरस्थं चान्तिके च तत् ॥
Outside and inside beings, moving and unmoving; due to subtlety, It is unknowable; far and yet near.
भूतों के बाहर‑भीतर, चल‑अचल में; सूक्ष्मता से अगम्य; दूर भी और निकट भी।
Life Lesson:
The subtle is nearer than breath.
सूक्ष्म श्वास से भी निकट है।