ज्ञेयं यत्तत् प्रवक्ष्यामि यज्ज्ञात्वाऽमृतमश्नुते ।
अनादिमत्परं ब्रह्म न सत् नासदुच्यते ॥
I shall declare that which is to be known—knowing which one tastes immortality: the beginningless Supreme Brahman, said to be neither being nor non‑being.
अब उस ‘ज्ञेय’ को कहूँगा—जिसे जानकर अमृत की अनुभूति होती है: अनादि परम ब्रह्म—जिसे न सत न असत कहा जाता है।
Life Lesson:
Truth is beyond your favorite boxes.
सत्य आपके ख़ानों से परे है।