अध्यात्मज्ञाननित्यत्वं तत्त्वज्ञानार्थदर्शनम् ।
एतज्ज्ञानमिति प्रोक्तमज्ञानं यदतोऽन्यथा ॥
Constancy in spiritual knowledge and vision of the purpose of truth—this is declared knowledge; what is other than this is ignorance.
अध्यात्म‑ज्ञान में नित्यत्व और तत्त्व‑ज्ञान के अर्थ का दर्शन—इसे ‘ज्ञान’ कहा गया; इसके अतिरिक्त जो है वह अज्ञान है।
Life Lesson:
Define knowledge by ends, not info.
ज्ञान को परिणाम से परिभाषित करो, सूचनाओं से नहीं।