ऋषिभिर्बहुधा गीतं छन्दोभिर्विविधैः पृथक् ।
ब्रह्मसूत्रपदैश्चैव हेतुमद्भिर्विनिश्चितैः ॥
It has been sung by the seers in many ways, in various metres, and also convincingly stated by the aphorisms of Brahma‑sutras.
ऋषियों ने इसे अनेक प्रकार से, विविध छन्दों में गाया है; और ब्रह्मसूत्र के तर्कपूर्ण निश्चय पदों में भी कहा है।
Life Lesson:
Tradition triangulates truth.
परम्परा सत्य का त्रिकोण निर्धारण करती है।