Chapter 11 — Vishvarupa Darshana Yoga • Verse 11.53
नाहं वेदैर्न तपसा न दानेन
न चेज्यया शक्य एवंविधो द्रष्टुं दृष्ट्रवानसि मां यथा ॥
Not by the Vedas, austerity, gifts, or sacrifice can I be seen in this form as you have seen Me.
न वेद, न तप, न दान, न यज्ञ—इस प्रकार मुझे नहीं देख सकते, जैसे तुमने देखा।
Life Lesson:
Beyond effort lies intimacy.
प्रयास के पार निकटता है।