नमः पुरस्तादथ पृष्ठतस्ते
नमोऽस्तु ते सर्वतः एव सर्व ।
अनन्तवीर्यामितविक्रमस्त्वं सर्वं समाप्नोषि ततोऽसि सर्वः ॥
Salutations to You in front and behind; indeed from all sides. Of infinite power and immeasurable valor, You pervade all, therefore You are all.
आगे‑पीछे, सर्वत्र—आपको नमस्कार; आप अनन्त वीर्य, अमित विक्रम से सबमें व्याप्त हैं—अतः आप ही सर्व हैं।
Life Lesson:
Bow in every direction—find One.
हर दिशा में प्रणाम—एक को पाओ।