द्रोणं च भीष्मं च जयद्रथं च
कर्णं तथाऽन्यानपि योधवीरान् ।
मया हतांस्त्वं जहि मा व्यथिष्ठा युध्यस्व जेतासि रणे सपत्नान् ॥
Drona, Bhishma, Jayadratha, Karna, and other valorous warriors have been slain by Me; do you slay them. Do not be distressed; fight—you shall conquer the foes.
द्रोण, भीष्म, जयद्रथ, कर्ण आदि वीर मेरे द्वारा हत हैं; तुम उन्हें मारो—व्याकुल मत हो, युद्ध करो, शत्रुओं को जीतोगे।
Life Lesson:
Courage comes from seeing the larger script.
बड़े विधान को देखकर साहस आता है।