यथा प्रदीप्तं ज्वलनं पतङ्गा
विशन्ति नाशाय समृद्धवेगाः ।
तथैव नाशाय विशन्ति लोकास्तवापि वक्त्राणि समृद्धवेगाः ॥
As moths enter a blazing fire to destruction with increased speed, so do these worlds rush into Your mouths to their end.
जैसे पतंगे दहकती ज्वाला में तीव्र वेग से नाश को जाते हैं—वैसे ही लोक आपके मुखों में नाश को प्रवेश करते हैं।
Life Lesson:
Blind rush meets bright fire.
अंध दौड़ उज्ज्वल अग्नि से मिलती है।