Chapter 11 — Vishvarupa Darshana Yoga • Verse 11.27
वक्त्राणि ते त्वरमाणा विशन्ति
दंष्ट्राकरालानि भयानकानि ।
केचिद्विलग्ना दशनान्तरेषु सन्दृश्यन्ते चूर्णितैरुत्तमाङ्गैः ॥
Hurriedly they enter Your mouths, terrible with fangs; some are seen stuck between the teeth, with heads crushed.
वे तुम्हारे दंष्ट्राकराल भयानक मुखों में शीघ्र प्रवेश करते हैं; कुछ दाँतों के बीच फँसे, चूर्णित मस्तक सहित दिखते हैं।
Life Lesson:
Ego meets its devourer—Time.
अहं का भक्षक—काल—से सामना।