अर्जुन उवाच —
पश्यामि देवांस्तव देह सर्वांस्तथा भूतविशेषसङ्घान् ।
ब्रह्माणमीशं कमलासनस्थमृषींश्च सर्वानुरगांश्च दिव्यान् ॥
Arjuna said: I behold in Your body all the gods, and hosts of beings; Brahma seated on the lotus, Lord of beings, sages and shining seers.
अर्जुन बोले: मैं आपके देह में समस्त देवों और भूतसमूहों को देखता हूँ—कमलासन ब्रह्मा, प्रजापति, ऋषि और दिव्य उरग भी।
Life Lesson:
See all hierarchies meeting in One.
सभी श्रेणियाँ एक में मिलती दिखें।