Chapter 11 — Vishvarupa Darshana Yoga • Verse 11.12
दिवि सूर्यसहस्रस्य भवेद्युगपदुत्थिता ।
यदि भूः सदृशी सा स्याद्भासस्तस्य महात्मनः ॥
If a thousand suns were to rise at once in the sky, their radiance might resemble that of that Great Being.
यदि आकाश में सहस्र सूर्य एक साथ उदित हों—तो भी उस महात्मा की दीप्ति के सदृश मात्र हो।
Life Lesson:
Metaphors bend under the Absolute.
उपमा परम के आगे झुक जाती है।