Chapter 11 — Vishvarupa Darshana Yoga • Verse 11.7
इहैकस्थं जगत्कृत्स्नं पश्याद्य सचराचरम् ।
मम देहे गुडाकेश यच्चान्यद् द्रष्टुमिच्छसि ॥
Behold here, gathered in this body, the whole universe with moving and unmoving, and whatever else you wish to see.
हे गुडाकेश! मेरे देह में आज चर‑अचर सहित सम्पूर्ण जगत एकस्थ देखो—और जो कुछ और देखना चाहो, वह भी।
Life Lesson:
Unity-in-multiplicity transforms perspective.
एक में अनेक का दर्शन दृष्टि बदलता है।