Chapter 11 — Vishvarupa Darshana Yoga • Verse 11.4
मन्यसे यदि तच्छक्यं मया द्रष्टुमिति प्रभो ।
योगेश्वर ततो मे त्वं दर्शयात्मानमव्ययम् ॥
If You think it possible for me to see, O Lord of Yoga, then reveal to me Your imperishable Self.
यदि आपको उचित लगे, हे योगेश्वर, तो अपना अव्यय रूप मुझे दिखाइए।
Life Lesson:
Seek permission; grace opens vision.
अनुदान माँगो—कृपा से दर्शन होता है।