Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.39
यच्चापि सर्वभूतानां बीजं तदहमर्जुन ।
न तदस्ति विना यत्स्यान्मया भूतं चराचरम् ॥
Whatever is the seed of all beings—that am I; nothing moving or unmoving exists without Me.
हे अर्जुन! जो भी सभी भूतों का बीज है—वह मैं हूँ; मुझसे बिना कोई चर‑अचर नहीं।
Life Lesson:
See the Seed in every sprout.
हर अंकुर में बीज को देखो।