Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.38
दण्डो दमयतामस्मि नीतिरस्मि जिगीषताम् ।
मौनं चैवास्मि गुह्यानां ज्ञानं ज्ञानवतामहम् ॥
I am the rod of those who discipline; I am the policy of those who seek victory; among secrets I am silence; of the wise I am wisdom.
दमनकर्ताओं का दण्ड; जिगीषुओं की नीति; रहस्यों में मौन; और ज्ञानियों का ज्ञान—मैं हूँ।
Life Lesson:
Silence often says the most.
मौन कई बार सबसे अधिक कहता है।