Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.33
अक्षराणामकारोऽस्मि द्वन्द्वः सामासिकस्य च ।
अहमेवाक्षयः कालो धाताहं विश्वतोमुखः ॥
Of letters I am A; of compounds I am the dual; I am the inexhaustible Time; I am the all‑faced Dispenser.
वर्णों में ‘अ’; समासों में द्वन्द्व; मैं अक्षय काल; और सर्वमुख धाता हूँ।
Life Lesson:
Begin at the alpha; bow to Time.
आरम्भ ‘अ’ से—और काल को प्रणाम।