Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.32
सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन ।
अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम् ॥
Of creations I am the beginning, end and also the middle; of sciences I am the science of the Self; of disputants I am fair debate.
सृष्टियों का आदि‑अन्त‑मध्य मैं हूँ; विद्याओं में अध्यात्मविद्या; वक्ताओं में न्याययुक्त वाद।
Life Lesson:
Center your study on the Self.
विद्या का केन्द्र आत्मविद्या हो।