Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.22
वेदानां सामवेदोऽस्मि देवानामस्मि वासवः ।
इन्द्रियाणां मनश्चास्मि भूतानामस्मि चेतना ॥
Of the Vedas I am the Sama Veda; of gods I am Indra; of the senses I am the mind; of beings I am consciousness.
वेदों में सामवेद; देवों में वासव (इन्द्र); इन्द्रियों में मन; भूतों में चेतना मैं हूँ।
Life Lesson:
Honor the organizing principle within.
भीतर के संयोजक तत्त्व का आदर करो।