Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.20
अहमात्मा गुडाकेश सर्वभूताशयस्थितः ।
अहमादिश्च मध्यं च भूतानामन्त एव च ॥
I am the Self, O Gudakesha, abiding in the hearts of all beings; I am the beginning, middle and end of beings.
हे गुडाकेश! मैं समस्त भूतों के आशयों में स्थित आत्मा हूँ; और मैं उनकी आदि, मध्य और अन्त हूँ।
Life Lesson:
Find the Self at every phase.
हर चरण में आत्मा की पहचान करो।