Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.9
मच्चित्ताः मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम् ।
कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च ॥
Their minds on Me, lives devoted to Me, enlightening one another, speaking of Me always—they delight and rejoice.
मुझमें चित्त, मुझमें प्राण—परस्पर बोध देते हुए, सदा मेरा कथन करते हुए—वे तृप्त और आनन्दित रहते हैं।
Life Lesson:
Satsang feeds the flame of love.
सत्संग प्रेम की ज्वाला को पोषित करता है।