Chapter 10 — Vibhuti Yoga • Verse 10.3
यो मामजमनादिं च वेत्ति लोकमहेश्वरम् ।
असम्मूढः स मर्त्येषु सर्वपापैः प्रमुच्यते ॥
He who knows Me as unborn, beginningless, the great Lord of the worlds—unbewildered among men—he is freed from all sins.
जो मुझे अज, अनादि और लोकमहेश्वर जानता है—वह मनुष्यों में असम्मूढ होकर समस्त पापों से मुक्त होता है।
Life Lesson:
Right knowledge liberates conduct.
सम्यक् ज्ञान आचरण को मुक्त करता है।