श्रीभगवानुवाच —
भूय एव महाबाहो शृणु मे परमान् वचः ।
यत्तेऽहं प्रीयमाणाय वक्ष्यामि हितकाम्यया ॥
The Blessed Lord said: Hear again My supreme words, O mighty-armed; out of love I speak for your welfare.
भगवान बोले: हे महाबाहो! फिर मेरे परम वचन सुनो; तुम्हारे हित के लिए प्रेमवश मैं कहता हूँ।
Life Lesson:
Love repeats the truth until it sinks in.
प्रेम सत्य को दोहराता है—जब तक वह हृदय में उतरे।