Chapter 9 — Raja Vidya Raja Guhya Yoga • Verse 9.34
मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु ।
मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे ॥
Fix your mind on Me; be My devotee; sacrifice to Me; bow to Me. You will surely come to Me—this is truth, for you are dear to Me.
मुझमें मन लगाओ, मेरे भक्त बनो, मुझे यज्ञ अर्पित करो, मुझे नमस्कार करो—तुम निश्चय ही मुझमें आओगे; यह सत्य है, क्योंकि तुम मुझे प्रिय हो।
Life Lesson:
Make love your method and destination.
प्रेम ही साधन भी और साध्य भी।