समोऽहं सर्वभूतेषु न मे द्वेष्योऽस्ति न प्रियः ।
ये भजन्ति तु मां भक्त्या मयि ते तेषु चाप्यहम् ॥
I am equal to all beings; none is hateful or dear to Me; but those who worship Me with devotion—they are in Me, and I am in them.
मैं सब प्राणियों में सम हूँ; न कोई मेरा द्वेष्य, न कोई प्रिय है; पर जो भक्ति से मुझे भजते हैं—वे मुझमें हैं और मैं उनमें।
Life Lesson:
Equality births intimacy through devotion.
समता में भी भक्ति निकटता लाती है।