अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनाः पर्युपासते ।
तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम् ॥
Those who always worship Me, thinking of Me alone—I carry their yoga and kshema (what they need and what they have).
जो अनन्य भाव से मेरा चिन्तन कर मेरी उपासना करते हैं—नित्य‑युक्त ऐसे भक्तों का योग‑क्षेम मैं वहन करता हूँ।
Life Lesson:
Focus on God; God handles the rest.
ईश्वर पर ध्यान—शेष वह सम्भालता है।