Chapter 9 — Raja Vidya Raja Guhya Yoga • Verse 9.21
ते तं भुक्त्वा स्वर्गलोकं विशालं
क्षीणे पुण्ये मर्त्यलोकं विशन्ति ।
एवं त्रयीधर्ममनुप्रपन्ना गतागतं कामकामा लभन्ते ॥
After enjoying the vast heaven, when merit is exhausted they return to the mortal world; thus, following the Vedic path with desires, they attain coming and going.
विस्तृत स्वर्गलोक का भोग करके जब पुण्य क्षीण होता है—वे पुनः मर्त्यलोक में लौट आते हैं; इस प्रकार त्रयी‑धर्म में प्रवृत्त कामनापरायण लोग बार‑बार आवागमन को प्राप्त होते हैं।
Life Lesson:
Pleasure is rental; liberation is ownership.
भोग किराया है—मुक्ति स्वत्व है।