ज्ञानयज्ञेन चाप्यन्ये यजन्तो मामुपासते ।
एकत्वेन पृथक्त्वेन बहुधा विश्वतोमुखम् ॥
Others worship Me through the sacrifice of knowledge—seeing Me as one, as distinct, and manifold, as the all‑faced.
कुछ लोग ज्ञान‑यज्ञ द्वारा भी मेरी उपासना करते हैं—मुझे एक, पृथक् और बहुविध सर्वमुख रूप में देखते हुए।
Life Lesson:
Many doors, One Presence.
द्वार अनेक, उपस्थिति एक।