Chapter 9 — Raja Vidya Raja Guhya Yoga • Verse 9.9
न च मां तानि कर्माणि निबध्नन्ति धनञ्जय ।
उदासीनवदासीनमसक्तं तेषु कर्मसु ॥
Yet these actions do not bind Me, O Dhananjaya; like one indifferent and unattached I remain seated.
हे धनंजय! ये कर्म मुझे नहीं बाँधते; मैं उदासीनवत् असक्त होकर स्थित हूँ।
Life Lesson:
Act without the glue of ego.
कर्म करो—अहंकार का गोंद न लगाओ।