श्रीभगवानुवाच —
इदं तु ते गुह्यतमं प्रवक्ष्याम्यनसूयवे ।
ज्ञानं विज्ञानसहितं यज्ज्ञात्वा मोक्ष्यसेऽशुभात् ॥
The Blessed Lord said: I shall declare to you, free from envy, this most secret wisdom with realization; by knowing which you will be freed from evil.
भगवान बोले: अनसूयु! मैं तुम्हें यह गुह्यतम ज्ञान-विज्ञान कहूँगा; जिसे जानकर तुम अशुभ से मुक्त हो जाओगे।
Life Lesson:
Purity of intent unlocks the highest knowledge.
निर्द्वेष भावना से ही परमार्थ खुलता है।